CM योगी से मिलने के लिए महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा 

CM योगी से मिलने के लिए महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा 

वाराणसी। सीएम योगी सोमवार को वाराणसी दौरे पर थे।

सर्किट हॉउस में जहां सीएम एक ओर विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे वहीं सर्किट हाउस के बाहर एक महिला अपनी वृद्ध मां के साथ सीएम से मिलने की जिद कर सड़क पर बैठ गयी।

पुलिस के समझाने पर भी जब महिला नही हटी तो पुलिस उसे थाने ले गयी। 

दरअसल लंका थाना निवासी वृद्ध महिला सुभद्रा शुक्ला और उनकी बेटी का आरोप है कि कुछ भू माफियाओं के द्वारा उनकी जमीन हड़पी जा रही है।

इसी प्रकरण को लेकर महिला सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी। 

जब पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते महिला को हटाने का प्रयास किया तो महिला जोर जोर से सड़क पर सीएम को पुकारने लगी।

मामला शांत न होने पर पुलिस महिला और उसकी मां को थाने ले गयी। 

इस मौके पर मौजूद एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय ने बताया कि उनके पास ये मामला पहले भी आ चुका है और जब टीम निरीक्षण के पहुंची तो पता चला कि मामला न्यायलय में विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि जब तक मामले में स्टे पारित रहेगा तब तक राजस्व टीम कुछ भी नहीं कर सकती। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles