वाराणसी पुलिस ने कांग्रेस के कार्यक्रम पर लगायी रोक, कांग्रेस नेताओं को किया नजरबंद 

वाराणसी पुलिस ने कांग्रेस के कार्यक्रम पर लगायी रोक, कांग्रेस नेताओं को किया नजरबंद 

वाराणसी। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के हाई कमान के द्वारा आज सभी बीजेपी सांसदों के घरों और बीजेपी कार्यालयों पर प्रदर्शन के आह्वान पर पुलिस ने नजर बनाये रखी है।

ऐसे में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कांग्रेस नेताओं को घर पर ही नजर बंद कर दिया है। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गयी है ताकि वो कार्यक्रम स्थल तक न पहुंच पाये।

वाराणसी में कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे सहित कई नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। 

इस संबंध में राघवेंद्र चौबे ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सरकार के द्वारा लाये गये काले कानून के खिलाफ देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर आज बीजेपी के स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायकों के घरों के साथ कार्यालयों पर थाली बजाकर उन्हें जगाने का कार्यक्रम रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इसकी घोषणा होते ही वाराणसी प्रशासन ने सभी कांग्रेस के लोगों को नजर बंद कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लाये गए काले कानून को लेकर हम सभी अपने अपने घरों पर बांह में काली पट्टी बांधकर उपवास रखेंगे।

साथ ही कहा कि हम सरकार से ये मांग करते है कि सरकार इस काले कानून क वापस ले। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles