अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में किया धरना प्रदर्शन  

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में किया धरना प्रदर्शन  

वाराणसी। अधिवक्ताओं ने कोषागार कार्यालय में घुसकर की नारेबाजी की और कोषागार बंद करने की धमकी दी। 

मंगलवार को राजा तालाब में अधिवक्ताओं के साथ हुए घटनाक्रम के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं का एक जत्था कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में घुसा और नारेबाजी की। 

इसके साथ ही अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी शिव राम तथा कोषाधिकारी तेज बहादुर सिंह ने अधिवक्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

अधिवक्ताओं ने बताया कि एक अधिवक्ता की जमीन और सरकारी जमीन के बीच विवाद को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार बहानेबाजी की जा रही थी और कोई निष्कर्ष न निकलने की सूरत में हम लोगों को प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। 

दरअसल ये मामला कई दिनों से चल रहा था और इसमें अधिवक्ता को न्याय नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण वो पूर्व में भी धरने पर थे मगर न्याय का भरोसा दिलाते हुए अनशन से उठा दिया गया मगर मामले में हिला हवाली जारी रही। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles