शिक्षा मंत्रालय द्वारा विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र के लीगल एड पोर्टल का चयन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधिक सहायता एवं सेवा केन्द्र, विधि संकाय, ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचार प्रतियोगिता 2020 में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जाने का गौरव प्राप्त किया है।
इस टीम का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्र समन्वयक श्रेष्ठ ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने 2020 में राष्ट्रीय नवाचार प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमे पूरे देश के अनेक संस्थानों ने भाग लिया था।
इस संबंध में केंद्र के कार्यकारी निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के समय में जब न्यायलय लंबित मामलों के बोझ से ग्रसित है, यह केंद्र, गरीब, वंचित तथा शोषित लोगो को विधिक सहायता प्रदान कर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करती है।
लीगल एड पोर्टल में अदालतों पर बोझ को कम करने के उद्देश्य से एआई आधारित मध्यस्थता और ग्राहक परामर्श के साथ टेली- लॉ शामिल हैं।
बता दें कि आगामी समय में यह पोर्टल उपलब्ध और उभरती तकनीक का उपयोग करके कानून को आम जनता के लिए सुलभ बना देगा।
यह ऑडियो-विजुअल मोड में तथा सभी लोकप्रिय भाषाओं में उपलब्ध होगा, ताकि स्मार्टफोन के थोड़े ज्ञान वाला व्यक्ति आसानी से सहयोग लें सकें और अपने नागरिक अधिकार एवं न्याय सुनिश्चित कर सके। यह सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी।
चयन के बाद संकाय प्रमुख एवं केंद्र के निदेशक प्रो. आरपी राय ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि 1977 से विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र गरीबों तथा वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
आपको बता दें कि गत वर्ष इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक होने का खिताब प्राप्त किया।
इस प्रोजेक्ट के क्रियन्वयन में ऋत्विक, सौम्या, अश्विनी, शशांक, प्रज्ञा, धैर्या, दिव्यम, शुभांगी, शैल, तथा अमित जैसे होंनहार छात्रों की मुख्य भूमिका रही है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।