पूर्व सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को बताया चीन का एजेंट
वाराणसी। वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र स्थित ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम आयोजित धर्म संसद में मनोज तिवारी ने शिरकत की।
धर्म संसद में उन्होंने कहा कि धर्म संसद का उद्देश्य अधर्म को दूर करना है, जहाँ अधर्म होगा वहां धर्म संसद निदान की प्रक्रिया शुरू करेगी।
अखिल भारतीय भ्रह्माण एकता परिसद वाराणसी ने आज विप्र धर्म संसद लगाया है और हम बड़े ध्यान से सबकी बातें सुनेंगे मेरा सौभाग्य है कि इन्होने मुझे मुख्या अतिथि के रूप में बुलाया और यहाँ बहुत समाज के विविध विविध क्षेत्रों के लोग हैं तो अधर्म को दूर करने के लिए धर्म की चर्चा बहुत जरुरी है।
उन्होंने कहा कि समाज हमेशा एक होकर चलेगा तभी जा के हम बिखराव को दूर करेंगे, तो उसी की कोशिश है, सबको हर धर्म को हर जाती को निजदेश का अभिमान होना चाहिए।
हमारा अपने देश के समाज के शक्ति प्राप्त करने में चर्चा की बड़ी जरुरत है, जिसकी चर्चा आज हो रही है।
राहुल गांधी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि चीन की सेना सीमा से पीछे हट रही है तो इसमें राहुल गांधी को दिक्कत क्यों हो रही है!
इस मुद्दे पर जुबानी हलमा बोलते हुए मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को चीन का एजेंट तक करार दे दिया।
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से 11 बार की वार्ता हो चुकी है और अब 12 वीं का इन्तेजार है।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कानून किसी पे कम्पलसरी ही नहीं है तो भ्रम की स्थिति न फैलाएं।
महंगाई के मुद्दे पर वाहवाही लुटते हुए उन्होंने कहा कि इस पर मायावती के सांसद ने भी अमित शाह की तारीफ की थी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।