जीएसटी को लेकर सरल कानून की मांग

जीएसटी को लेकर सरल कानून की मांग

 वाराणसी। वाराणसी में 22 फरवरी को जीऐसटी में सरलीकरण और छोटे व्यापारियों के लिए सरल कानून की मांग के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) द्वारा वाराणसी मंडल के अध्यक्ष विजय कपूर और महासचिव मुकेश जयसवाल के नेतृत्व में खाद्य मंडी विशेश्वरगंज में बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष और महासचिव का कहना है कि जी.ऐस.टी को आये 3 साल होगये हैं 3 सालों में इसमें 1000 से ज्यादा बदलाव आये हैं, मगर व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली। 

उनका कहना है की सरकार भले ही लॉकडाउन के बाद भले ही बाजार को तेज़ी देने के लिए पर्याप्त वितीय सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है मगर जी.ऐस.टी में ई-वे बिल सहित कई और प्रावधानों के वजह से उद्योग व्यपार जगत संकट में है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कपूर, मुकेश जयसवाल, नंदकुमार टोपी वाले, अनिल केसरी, राजेश केसरी, अशोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,अनिल सोनी, नितिन टंडन, राजीव खन्ना, अमरेश जयसवाल, सुनील अहमद खान, डॉ मनोज यादव, राजेश श्रीवास्तव, जगमोहन पाठक, विकास जयसवाल, कुलदीप जयसवाल, पप्पू यादव सहित और भी कई व्यापारी मौजूद थे।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles