केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविदास मंदिर में टेका मत्था
वाराणसी। संत रविदास की 644 वीं जयंती पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए संदेश लेकर और आशीर्वाद भी लेने आया हूं।
उन्होंने कहा कि इसी मौके पर महाराज निरंजन दास के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ और पीएम के संदेश को उन तक पहुंचाया।
साथ ही कहा कि महाराज निरंजन दास के संदेश को भी मैं प्रधानमंत्री तक जरूर पहुंचाउंगा।
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन भारतीय मूल्यों पर आधारित है, जिसमें सदाचार, प्रेम और समरसता उनके विचारों की मूल कणिका रही है।
वाराणसी के संत रविदास मंदिर में लग रहे राजनीतिज्ञों के जमावड़े पर बोलते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सभी प्रबुद्धजनों को संत रविदास जी की शरण में आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो भी लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं मैं उन्हें साधुवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बात पर चर्चा कर रही है कि देश भर में संत रविदास के स्मारकों का कैसे विकास किया जाए?
बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर बोलते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि इनकी कीमतों को घटाया जाए, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर ही डीजल पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हम उत्पादन कार्य करने वाले देशों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण लगाया जा सके।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।