महिला सुरक्षा के लिए तैयार हुयी एक और डिवाइस
वाराणसी। यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर नित नए प्रयास किये जा रहे है।
ऐसे में वाराणसी की आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने महिला सुरक्षा की ओर एक कदम बढ़ाया है।
छात्राओं ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जिसके माध्यम से आपातकालीन स्थिति में बिना मोबाईल के इस्तेमाल के ही लोकेशन और महिला हेल्प लाइन नंबर पर कॉल चली जाएगी।
आपको बता दें कि कक्षा 11 की छात्रा अनन्या सिंह, वैष्णवी और पृशा ने मिलकर एक डिवाइस तैयार किया है, जो इस्तेमाल होने वाले T-Shirt में आसानी से लगाया जा सकता है।
इस डिवाइस की खास बात ये है कि मुसीबत पड़ने पर हेल्प लाइन नंबर 112100 और परिवार के सदस्यों को लोकेशन भेज देगा।
इस डिवाइस के बारे में छात्राओं ने बताया कि T-Shirt में लगे डिवाइस में एक वायर लेस SOS बटन दिया गया है।
इस बटन को प्रेस करते ही पुलिस और परिवार को लोकेशन के साथ ऑडियो रिकार्डिंग भी मिलगी।
छात्राओं ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में लगभग 5 दिन का समय लगा है और 3-4 हजार का खर्च आया है।
इस डिवाइस को लेकर आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन सुबिना चोपड़ा ने उच्च मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।