कोरोना संकट से निजात पाने के लिए हुआ सर्प प्रतिष्ठा और सर्प पूजन
वाराणसी। देश में फैले कोरोना के संकट को देखते हुए वाराणसी में तुलसी घाट स्थित लोलार्क कुंड पर सर्प प्रतिष्ठा व सर्प पूजन किया गया।
केंद्रीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय महासचिव व महासभा सचिव विश्व पुरोहित ज्योतिषाचार्य पं अजीत मिश्रा के नेतृत्व में ये पूजन का प्रारंभ किया गया।
इस संबंध में पं अजीत मिश्रा ने बताया कि 1 अप्रैल से राहु वृषभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में और सभी ग्रह उनके अंदर होने के कारण देश सर्प दोष से ग्रसित है।
इसका प्रमुख कारण है कि सर्प को आहार बनाना।
उन्होंने बताया कि भारत में तो सर्प की पूजा की जाती है मगर खासकर चीन में सर्प को आहार समझकर आहार बनाया जाता है और सर्प की सर्वाधिक हत्या की जाती है, जिसके कारण भगवान शिव के गले में विराजमान सर्प कुपित होकर विष निकाल रहे है।
पं अजीत मिश्रा ने देश के सभी पुरोहितों और धर्माचार्यों से निवेदन किया है कि इस संकट के समय में महामृत्युंजय मंत्र, महा गायत्री मंत्र और धन्वंतरि पाठ करें ताकि इस महामारी का प्रकोप कम हो सकें।
उन्होंने बताया कि इसी वजह से सर्प पूजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद मंगल ग्रह के मिथुन राशि में प्रवेश करने के बाद सर्प दोष से निवारण पाने का अच्छा अवसर है।
साथ ही कहा कि एक माह के बाद मंगल कर्क राशि या सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है, जिसके बाद कोरोना महामारी का संकट टलने के आसार बन रहा है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि का समय चल रहा है और ऐसे में लोगों को बाबा काल भैरव और मां भगवती से प्रार्थना करें।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।