बीएचयू ट्रामा सेंटर में खराब पड़े दर्जनभर वेंटिलेटर को IIT धनबाद के छात्र ने किया ठीक
वाराणसी। महामारी की खतरनाक लहर में जहां कई मुनाफा खोर कालाबाजारी के अवसर तलाश रहे हैं, वहीं देश में ऐसे युवाओं की कमी नहीं जो अपनी स्किल की बदौलत लोगों की सेवा भाव से मदद कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में देखा गया, जहां दर्जनभर खराब वेंटिलेटर को आईआईटी धनबाद के बीटेक के छात्र नित्यानंद मौर्या ने ठीक कर दिया।
उन्होंने अपनी शिक्षा के बदौलत मशीनों को ठीक करने के सिखाए गए हुनर को लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया।
दरअसल वाराणसी के युवा नित्यानंद और उनके साथियों ने मिलकर बीएचयू ट्रामा सेंटर की एक दर्जन खराब पड़े वेंटीलेटर्स को ठीक किया।
इस संबंध में नित्यानंद मौर्या ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें यह जानकारी हुई कि बीएचयू ट्रामा सेंटर में दर्जनभर वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं।
उसके बाद उन्होंने वाराणसी जिलाधिकारी से फोन से बात कर इसकी मरम्मत की बात कही।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद वाराणसी के लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल में खराब पड़े वेंटिलेटर को ठीक करने की जिम्मेदारी दी गई और नित्यानंद और उनके साथियों ने 6 घंटे में 2 घंटे वेंटिलेटर की मरम्मत कर ठीक कर दिया।
नित्यानंद ने बताया कि वेंटिलेटर को ठीक करना आसान नहीं था। वेंटिलेटर के ज्यादातर पार्ट्स खराब थे और लॉकडाउन के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने दूसरे वेंटिलेटर के पार्ट को बदलकर काम किया।
साथ ही ज्यादातर वेंटीलेटर में ऑक्सीजन सेंसर बदल कर उन्हें ठीक किया।
नित्यानंद मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा के इस समय में अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़कर लोगों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।