भारत और जापान की दोस्ती का प्रतीक है ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’, शिवलिंग नुमा है आकार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ बनकर तैयार हो गया है।
भारत और जापान की दोस्ती का प्रतीक माने जाने वाले ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ का उद्घाटन जापान और भारत के हाथों होगा।
इस कन्वेंशन सेंटर का मुख्य आकर्षण है इसका आकार।
बता दें कि जिस तरह इस कन्वेंशन सेंटर का नाम रखा गया है ‘रुद्राक्ष’, उसी प्रकार इस कन्वेंशन को शिवलिंग नुमा आकार दिया गया है।
3 एकड़ में बने इस रुद्राक्ष कन्वेंशन की शिवलिंग नुमा दीवारों के चारो तरफ 109 रुद्राक्ष की आकृतियां उकेरी गयी हैं।
बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
इस कन्वेंशन सेंटर का मुख्य ऑडिटोरियम इतना बड़ा है कि इसमें 1200 दर्शक एक साथ बड़े ही आराम से बैठ सकते है।
दिव्यांगों के लिए हर लाइन में एक अलग स्पेस के साथ आगे की कुर्सियां पोर्टेबल बनायीं गयी हैं।
150 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा के साथ इसमें 200 लोगों के बैठने के लिए एक हॉल भी है।
एक्सहिबिशन गैलरी के साथ लॉबी, ओपेन स्पेस, लैंड स्केपिंग की सुविधा है।
वहीं पर्यटकों के लिए फूड फेस्टिवल, हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इस ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ को नगर निगम और जापान के बीच हुए समझौते का परिणाम बताया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।