एडवोकेट क्रिकेट लीग का हुआ समापन, खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन!
वाराणसी। वाराणसी पूर्वांचल क्रिकेट एकेडमी, ऐड़े में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक एडवोकेट क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।
इसके निर्णायक फाइनल मुकाबले में सिंह चैंबर बनाम जेपीएन स्ट्राइकर्स के बीच जबरदस्त मैच खेला गया।
मैच की शुरुवात आचार्य श्याम जी उपाध्याय के द्वारा टॉस कराकर की गयी।
29 दिसंबर को खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में सिंह चैंबर ने निर्धारित 10 ओवरों में 122 रन का लक्ष्य दिया।
सिंह चैंबर की ओर से मनोज यादव ने 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली और राजेश राय ने 35 रन बनाये।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जेपीएन स्ट्राइकर्स मजबूत बल्लेबाजी के बावजूद मात्र 89 रनों पर ही सिमट गयी।
मैच के समापन के बाद मनोज यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब अशोक यादव के द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजेश राय को दिया गया।
विजेता टीम सिंह चैंबर को अशोक उपाध्याय और शशिकांत राय उर्फ़ चुन्ना राय द्वारा जीत की ट्राफी दी गयी।
मुकाबले के समापन के बाद बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आसिफ, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मनोज यादव, सिक्सर का पुरस्कार एजाज अहमद, और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आसिफ को दिया गया।
इस क्रिकेट लीग के मुख्य अतिथि अशोक उपाध्याय (अध्यक्ष, सेंट्रल बार) रहें, जबकि इस पूरे नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाली टीम में रवि तिवारी, जैकी शुक्ला, जावेद अहमद, अमित सिंह, रुपेश सिंह, द्वारिका मिश्रा, पंकज बुद्दी, राहुल सिंह और इंद्रजीत यादव मुख्य रूप से शामिल रहें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।