चौरी चौरा शताब्दी समारोह में आशुतोष टंडन ने की शिरकत
वाराणसी। वाराणसी के नगर निगम शहीद उद्यान में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जिले के प्रभार मंत्री आशुतोष टंडन ने शिरकत की।
शताब्दी समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शताब्दी समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम के द्वारा किया गया जिसके बाद उनका उद्बोधन सुना गया।
आशुतोष टंडन ने बताया कि चौरी चौरा में एक शताब्दी पूर्व असहयोग आंदोलन के दौरान आजादी के लिए लड़ने वालों पर काफी अत्याचार किया गया था, जिसके विरोध किया गया और थाने में 19 लोगों जलाये गए। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने 222 लोगों पर मुकदमा कायम किया गया था।
उन्होंने ने कहा कि वाराणसी में इस शताब्दी कार्यक्रम का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि चौरी चौरा में आजादी के दीवानों का केस पं. मदन मोहन मालवीय ने लड़ा था और उन्हें ब्रिटिश हुकूमत से बचाया था।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।