लखनऊ से औरंगाबाद जाने वाले मजदूरों का पुलिस ने कराया परीक्षण, दी राहत सामग्री

लखनऊ से औरंगाबाद जाने वाले मजदूरों का पुलिस ने कराया परीक्षण, दी राहत सामग्री

वाराणसी। देश मे पूरी तरह से जारी लॉक डाउन के कारण यातायात सेवा भी प्रभावित हुई है जिससे दूसरे जिले से पैदल चलकर अपने घर पहुंचने वालों को दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है।

न तो जेब पैसे है और न ही कुछ खाने को मिल रहा है। ऐसे में लखनऊ से चलकर औरंगाबाद जाने वाले कुछ मजदूर और लेबरों वाराणसी के टोल प्लाजा पर जाते दिखे।

वाराणसी पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर लेजाकर उनका परीक्षण कराया और लॉक डाउन के बारे में जागरूक करते हुए राहत सामग्री बांटी।

वाराणसी के लंका थाना प्रभारी ने मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराया और उनके खाने पीने का इंतेजाम किया। इस सम्बंध में लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि टोल प्लाजा के पास से कुछ मजदूर औरंगाबाद अपने घर लौट रहे थे।

मजदूरों को रोककर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख गया है जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles