दिल्ली के ढाबे में बुजुर्ग को रोता देख उमड़ पड़ी भीड़, सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा वीडियो 

दिल्ली के ढाबे में बुजुर्ग को रोता देख उमड़ पड़ी भीड़, सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा वीडियो 

सोशल मिडिया पर आज कल तमाम तरीके के वीडियो वायरल होते रहते है। कहीं सेलेब्रेटीज तो कहीं अफवाहों के वीडियोज का अम्बार लगा हुआ है। 

मगर कभी कभी सोशल मिडिया पर दिल को हिला देने वाले वीडियो भी ट्रेंड करते है।

ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली के मालवीय नगर का वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग ढाबे के मालिक रोते हुए दिखायी दे रहा है। 

बुजुर्ग के रोने का वीडियो ने जैसे ही सोशल मिडिया पर ट्रेंड किया तो लोग इस ढाबे पर पहुंचे और बुजुर्ग की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

दरअसल दिल्ली के मालवीय नगर के एक ढाबे पर बिक्री न होने की वजह से बुजुर्ग मालिक रोने लगा जिसका वीडियो किसी ने बनाया और उसे सोशल मिडिया पर डाल दिया। 

वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ढाबे पर लोगों की भीड़ जुटने लगी और देखते ही देखते ढाबे का सारा खाना बिक गया। 

वीडियो के वायरल होने के बाद इस बुजुर्ग की मदद के लिए नामों में बड़ी हस्तियां भी शामिल हो गयी है जिनमें अभिनेत्री रवीना टंडन, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर आदि है। 

इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ‘बाबा का ढाबा’ में लोगों से खाने की अपील की है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles