भारत-बांग्लादेश के बीच रेल लिंक का हुआ उद्घाटन 

भारत-बांग्लादेश के बीच रेल लिंक का हुआ उद्घाटन 

गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच 1965 से बंद पड़े रेल लिंक को फिर से शुरू किया गया।

पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वर्चुअल समिट के माध्यम से चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। 

बता दें की 1965 से ही 6 में से 5 रेल लिंक को फिर से शुरू किया जायेगा।

समिट में पीएम मोदी ने बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में शेख हसीना ने काफी हौसला दिखाया और इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भी भारत बांग्लादेश की हर सम्भव मदद करेगा। 

समिट में दोनों देशों के नेताओं ने बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्होंने महात्मा गांधी और शेख मुजीबुर्रहमान की डिजिटल एग्जीबिशन की शुरुवात की। 

इस उपलक्ष्य पर शेख हसीना ने 1971 में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मैं भारत की सरकार और लोगों की आभारी हूं क्योंकि उनके सहयोग से ही हमें आजादी मिली है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles