पैन कार्ड के जरिये हो रहे फ्रॉड हो जाएं सतर्क

साइबर अपराध से सभी देश परेशान है और इस पर रोकथाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे है। मगर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी भी रोज नए नए तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों की गाढ़ी कमाई को चूना लगा रहे है। ऐसे में कुछ महीनों से साइबर क्राइम के कई ऐसे मामले सामने आये है, जिसमें PAN CARD के जरिये फ्रॉड किया जा रहा है।
इस तरह के मामलों में पीड़ित को जानकारी भी तब होती है जब उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है। तो आइये जानते है कि इस नए फ्रॉड को अंजाम कैसे दिया जाता है…
दरअसल लोन देने के नाम पर इस प्रकार के फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। इंस्टेंट लोन पाने के लिए लोग अनेक ऐप्स का प्रयोग करते है। क्योंकि इंस्टेंट लोन ऐप्स पर छोटी राशि का लोन लेने पर किसी प्रकार के वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हीं ऐप्स के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। सबसे पहले जालसाज लोन लेने वाले की जानकारी को इकट्ठा करते है और उन्हें छोटी छोटी राशि का लोन दिलवाते है और फ्रॉड को अंजाम देते है। इन ऐप्स के जरिये आपके नाम पर फर्जी लोन लिया जाता है, जिसकी जानकारी आपको देर से लगती है।
आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं इसकी जानकारी आपको अपने CIBIL स्कोर के माध्यम से मिल जाएगी। आप अपने पैन कार्ड के माध्यम से भी इसका पता लगा सकते है। यदि आपके नाम पर कोई फर्जी लोन चल रहा है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है तो उसका भी पता लग जायेगा।
यदि आपके साथ फ्रॉड हो गया है तो सबसे पहले इसकी जानकारी अपने बैंक को दे। इसके साथ ही पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराएं और इनकम टैक्स को भी सूचित कर सकते है।
लोन फ्रॉड से बचाव के लिए आपको खुद ही सतर्क रहना होगा। किसी भी अंजान के साथ अपना पैन नंबर शेयर न करें और लुभावने ऑफरों से बचकर रहें।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।