घटना के बाद जागरूक हुआ नाविक समाज, लाइफ जैकेट के साथ हो रहा नौका विहार 

घटना के बाद जागरूक हुआ नाविक समाज, लाइफ जैकेट के साथ हो रहा नौका विहार 

वाराणसी। काशी में बीतें दिनों हुए नाव हादसे के बाद से ही नाविक समाज जागरूक हो गया है।

नाविकों ने नौकाविहार करने वाले सैलानियों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था की है।

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी आदेश जारी किया गया कि बिना लाइफ जैकेट के किसी को भी नौका विहार की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा नाविकों को भी लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करना होगा। 

नौका विहार करने वाले सैलानियों को भी लाइफ जैकेट के साथ नौका विहार करने से सुरक्षा मिल रही है वहीं कुछ सैलानियों के लिए ये अनुभव अद्भुत रहा है। 

इस संबंध में नाविक शम्भू साहनी का कहना है कि सैलानियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर नावों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles