फ्लैट रेट बिजली को लेकर बुनकरों का प्रदर्शन जारी, निकाला कैंडल मार्च 

फ्लैट रेट बिजली को लेकर बुनकरों का प्रदर्शन जारी, निकाला कैंडल मार्च 

वाराणसी। कोरोना महामारी की शुरुवात से ही बदहाली की मार झेल रहे बुनकरों की हड़ताल पिछले 15 दिनों से जारी है।

उसीक्रम में बुनकरों ने गुरुवार को हाथों में तिरंगा लेकर कैंडल मार्च निकाला। 

ये मार्च गुरुवार को शाम कटेहर मस्जिद से लेकर पीली कोठी तक निकाला गया। मार्च के दौरान बुनकरों ने फ्लैट रेट बिजली की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। 

बुनकर हजीराम अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि फ्लैट रेट बिजली की मांग को लेकर वाराणसी के बुनकर पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है जिसके तहत हम लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर कैंडल मार्च निकाला है। 

उन्होंने बताया कि सरकार हमें फ्लैट रेट की जगह कामर्शियल रेट पर बिजली देना चाहती है जो हमे मंजूर नही है और इसके लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। 

बुनकर अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि हमने सरकार से कभी कुछ नहीं मांगा है, मगर फ्लैट रेट को लेकर हम आंदोलन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा सरकार हमारी चुप्पी को हमारी मजबूरी न समझे। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बुनकर समाज के लोग आत्महत्या करने पर उतर आए तो सरकार के लिए लाशें गिनना मुश्किल हो जाएगा।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles