वाराणसी में बुनकरों ने की मुर्री बंदी, चढ़ाये पावरलूमों पर तालें
वाराणसी। फ्लैट बिजली रेट को लेकर 15 अक्टूबर से वाराणसी में बुनकरों ने मुर्री बंदी का ऐलान किया है।
आज से वाराणसी के सभी पावरलूमों की आवाज पे लगे तालें। बुनकरों ने एक दिन पहले ही एक अहम बैठक में ये फैसला लिया था।
बुनकरों के मुताबिक वर्ष 2020 की शुरुवात से ही फ्लैट रेट बिजली पर रोक लगा दी गयी है, जिससे बुनकरों को काफी समस्या का सामना करना पर रहा है।
बुनकरों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि 2006 से मिलने वाली फ्लैट रेट बिजली को फिर चालू कर दिया जाय।
इस संबंध में वाराणसी के बड़ी बाजार के पार्षद रमजान अली ने बताया की सरकार ने बुनकरों से जो वादा किया था वो बस वादा ही बनकर रह गया, उसपर अभी तक अमल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि बुनकरों को फिर से फ्लैट रेट पर बिजली दी जाय अन्यथा हम इस आंदोलन को आगे भी जारी रखेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।