हमारी सरकार बनी तो सलाखों के पीछे होंगे नितीश कुमार : चिराग पासवान
बिहार चुनाव को लेकर अब तैयारियां जोरों पर है और ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
बिहार में नितीश सरकार पर हमलावर होते हुए लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान ने बक्सर जिलें में रैली को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो नितीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे।
सरकारी योजनाओं के घोटालों का हवाला देते हुए चिराग ने कहा कि ये घोटाले चाहे अधिकारी ने किये हो या सीएम ने, दोषियों को जेल भेजा जायेगा।
उन्होंने बिहार में हुए शराब बंदी पर बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से फेल है और बिहार में नकली शराब और अवैध शराब का धंधा जोरों पर है।
वहीं इस मामले में जदयू ने पलटवार करते हुए कहा है कि चिराग पासवान के बयान से बेशर्मी झलक रही है।
जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहें है मगर वो विधायक का चुनाव भी नहीं जीत सकते।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।