डीएम को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बल पूर्वक रोका
वाराणसी। वाराणसी में डीएम को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बल पूर्वक रोका। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी सिर्फ भाजपा की ही सुनते है और अन्य दलों की कोई सुनवाई नहीं होती है।
ज्ञापन देने से रोकने पर कांग्रेसियों ने डीएम आवास की ओर रुख किया तो पुलिस ने जबरन कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया।
कांग्रेसियों के उग्र होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
डीएम से न मिलने पर उग्र कांग्रेसी जेएसवी मॉल के सामने सड़क पर ही बैठ गए। कंग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस नाकाम दिखी।
महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए क्यूआरटी की महिला कांस्टेबलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
फ़िलहाल उग्र कांग्रेसी डीएम से मिलने की मांग पर अड़े हुए है और सड़क पर धरना दे रहे है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।