देश में नाक के जरिये दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन का चल रहा ट्रायल
देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 74 लाख के करीब पहुंच गयी है।
कोरोना की वजह से अब तक 1 लाख 12 हजार से अधिक जाने जा चुकी है।
देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर कवायद तेजी से जारी है। उम्मीदें जतायी जा रही है कि साल के अंत तक वैक्सीन विकसित की जा सकती है।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने रविवार के संवाद में बताया कि अभी किसी इंट्रानेजल वैक्सीन का ट्रायल नहीं चल रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी बायोटेक कंपनी कोडाजेनिक्स के साथ मिलकर कोविड-19 के खात्मे के लिए कोडाजेनिक्स वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि भारत बॉयोटेक ने इंट्रानेजल वैक्सीन को लेकर वॉशिंगटन स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ करार के मुताबिक मेडिसिन के ट्रायल के साथ प्रोडक्शन और मार्केटिंग की जिम्मेदारी भारत बायोटेक को दी गयी है।
फ़िलहाल इस मेडिसिन का ट्रायल यूके में चल रहा है जी साल के अंत तक पूरा हो जायेगा। उसके साथ ही देश में भी क्लिनिकल ट्रायल का जिम्मा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया के हाथ होगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।