वाराणसी में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मिलें 

वाराणसी में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मिलें 

वाराणसी। वाराणसी जनपद में BHU से प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट्स के अनुसार 5 नए लोगो को कोरोना पोस्टिव पाया गया है। पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनके व्यक्तियों से है।

इनमे से 3 व्यक्ति जमात में शामिल थे जो वाराणसी के मदन पुरा, हैदराबाद निवासी और नक्की घाट निवासी है। इसके अलावा 2 और युवक हैं जो पांडेय हवेली के एक ही घर से हैं। 

जमात में शामिल तीनों व्यक्तियों का पहला टेस्ट नेगेटिव आया था और इन सहित 27 जमात के लोगो को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर ही रखा हुआ है।

इन सब जमात के लोगो का दोबारा टेस्ट हुआ था। बाकी बचे 24 जमात के लोगो का टेस्ट नेगेटिव आया है। इन तीनों पॉजिटिव को अब वापस दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

पांडे हवेली के एक ही घर के 2 युवकों के घर पर जमात में शामिल तेलंगाना की 5 महिलाएं 2 दिन तक रुकी थीं। जमात के लोग जिस भी मस्जिद या घरों में रुके थे उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी।

इसीके अंतर्गत इनके सैम्पल लिए गए थे। इन दोनों को भी दीन दयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया है।

इसके साथ जमात में शामिल 2 व्यक्ति, एक मदन पुरा निवासी और एक कर्नाटक का (दोनो मदन पूरा में कॉउंटेड ) और इसके अलावा एक लोहता का, कुल 3 व्यक्तियों की दुबारा सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई है।ये तीन अब कोरोना पॉजिटव नही रहे।

आज वाराणसी में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 14 हो गई है, जिनमे 5 केस ठीक हो गए हैं और 1 की मृत्यु हुई है। अभी भी 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles