देश भर में कहा है लॉक्ड डाउन और कहां लगा कर्फ्यू , जरुरी सेवा जारी
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 600 के बाहर जा चुका है।
ऐसे में भारत सरकार लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। अब तक देश के 30 राज्यों को लॉक्ड डाउन कर दिया गया है।
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में जहां एक और देशभर के ज्यादातर हिस्सों को लॉक्ड डाउन कर दिया गया है वहीं पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
भारत सरकार के द्वारा राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन के तहत नियमों का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटने का ऐलान किया गया है।
देशभर में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को लॉक्ड डाउन किया गया है।
जिनके तहत लगभग 548 जिलों में लॉक्ड डाउन का ऐलान किया गया है। सरकार के निर्देशों के अनुसार सिर्फ चिन्हित सुविधाओं या दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।