कोरोना मरीजों के फिर से संक्रमित होने का खतरा बढ़ा, यहां सामने आये मामले
मंगलवार को आइसीएमआर ने 3 कोरोना मरीजों के पुनः संक्रमित होने की पुष्टि की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि इनमें से दो मरीज मुंबई और एक मरीज हैदराबाद में पाया गया है।
आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना मरीजों के 100 दिन में दुबारा संक्रमित होने की समय सीमा तय की गयी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज के शरीर में चार महीनें तक एंटीबॉडी मौजूद होती है।
बलराम भार्गव ने बताया कि इस प्रकार के मामलें ज्यादातर हांगकांग में सामने पाए गए है।
उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ से प्राप्त डाटा के अनुसार दुनियाभर में अब तक कुल लगभग दो दर्जन मामलें सामने आ चुके है।
फिलहाल डब्ल्यूएचओ ने दुबारा संक्रमित होने वाले लोगों की समय सीमा की जानकारी नहीं दी है।
मगर दोबारा संक्रमित होने की समय सीमा सरकार ने 100 दिन तय की है।
वैसे देश में कोरोना मरीजों की संख्या से काफी सुधार देखा जा रहा था। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।