जौनपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, जिले को किया गया लॉक्ड डाउन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिलें में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद पूरे जौनपुर को लॉक्ड डाउन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जौनपुर में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद से ही पूरे जिले को लॉक्ड डाउन करने का निर्देश दिया गया है।
एहतियात के तौर पर जिले के बाहर जाने और दूसरे जिले से प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था और जांच के बाद उसे कोरोना पजिटिव पाया गया। उसके बाद से ही जिला प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिलें को लॉक्ड डाउन कर दिया गया।
कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संदर्भ में जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले को डाउन कर दिया गया है। जिले की सीमा को सील करते हुए सभी अधिकारियों को भ्रमण करने के निर्देश दे दिए गए है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन जिलों को लॉक्ड डाउन करने के निर्देश दिए है उन जिलों में लॉक्ड डाउन का पालन न करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटने के मूड में है।
जानिए क्या है निर्देश
1. दो पहिया वाहनों पर एक व्यक्ति ही होना चाहिए। जरुरी सेवा के लिए ही घर से निकलने के निर्देश।
2. जरुरी सेवा के लिए चार पहिया वाहन में बस दो व्यक्ति ही सफर कर सकते है। एक व्यक्ति आगे और एक व्यक्ति पीछे होना चाहिए।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।