बड़ी खबर : हवा से भी फैलता है कोरोना, 32 देशों के वैज्ञानिकों ने WHO को लिखा पत्र 

बड़ी खबर : हवा से भी फैलता है कोरोना, 32 देशों के वैज्ञानिकों ने WHO को लिखा पत्र 

कोरोना महामारी के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है। इस खतरनाक महामारी की वैक्सीन की खोज के लिए सभी देश लगे हुए है। कुछ देशों ने तो वैक्सीन बनाने के दावे भी किये है मगर अभी उसका मानव पर परीक्षण होना बाकी है।
 
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एक और नयी खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए है। आपको बता दें कि लगभग 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि कोरोना वायरस हवा में भी फैलता है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि ये बीमारी हवा में फैलने वाली बीमारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कोरोना महामारी के छोटे कण हवा में मौजूद रहते है जिससे लोगों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। 

वैज्ञानिकों ने इसके बाबत WHO को पत्र लिखा और WHO से अपनी अनुशंसाएं बदलने का अनुरोध भी किया है। 

आपको बता दें कि WHO शुरुवात से कोरोना को लेकर कहता रहा है कि कोरोना वायरस मानव से मानव में फैलने वाली बीमारी है मगर 32 देशों के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है। 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 239 वैज्ञानिकों के WHO को जो पत्र लिखा है, उसे अगले हफ्ते तक वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित करने की योजना है। 

इन वैज्ञानिकों का दावा है कि संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से निकलने वाली पानी की बूंदे एक कमरे जितनी जहग में फैल सकती है। फ़िलहाल WHO ने इस पर कहा है कि वायरस के हवा में पाए जाने की बात जिन सबूतों पर हो रही है उस पर यकीन नहीं किया जा सकता है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles