देखें सड़कों पर कैसे लॉक्ड डाउन का पालन हो रहा है, पुलिस लोगों को भेज रही घर
वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार ने 31 मार्च तक जहां एक ओर देश भर के 85 जिलों को लॉक्ड डाउन करने का निर्देश दिया है वहीं यूपी सरकार भी अर्लट मोड पर है और प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के 16 जिलों को लॉक्ड डाउन कर दिया गया है।
पुलिस भी अर्लट मोड पर
केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन सख्ती से हो इसके लिए पुलिस भी अर्लट मोड़ पर है और बिना जरूरत के बाहर निकलने वालों को घर भेज रही है। सिर्फ जरुरी कार्यों पर जाने वालों को ही है इजाजत।
जाने क्या खुला, क्या बंद !
केंद्र सरकार के निर्दशों के अनुसार घरेलू जरूरतों जैसे अनाज की दुकानें, दूध-दही, सब्जी और दवा के दुकानों के अलावा सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जानिए यूपी ने कौन से जिलें लॉक्ड डाउन
यूपी में वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, आजमगढ़, आगरा, नोएडा , मुरादाबाद, कानपुर, लखीमपुरखीरी, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ और पीलीभीत को शामिल किया गया है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लगी रोक
एक शहर से दुसरे शहर जाने पर सभी बस सेवा पर रोक लगा दिया है। सभी प्रकार के पैसेंजर ट्रेनों, मेट्रो की सुविधा पर रोक लगा दी गयी है। जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी है वो 21 जून तक रिफंड ले सकते है। सिर्फ मालगाड़ियों का आवाजाही पर रोक नहीं है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।