न्यूजीलैंड सहित 9 देशों ने पाई कोरोना वायरस पर जीत 

न्यूजीलैंड सहित 9 देशों ने पाई कोरोना वायरस पर जीत 

कोविड-19 के फैलते संक्रमण के बीच एक चौका देने वाला तथ्य सामने आया। मिडिया सूत्रों के मुताबिक दुनिया के 9 देशों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है।

इन देशों ने खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक इन देशों की जनसंख्या कम होने की वजह से ये नतीजे आये है। 

मौजूदा हालत में इन 9 देशों ने खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया है जिससे दुनिया के देशों को सबक लेने की जरूरत है। ज्यादातर देशों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कारण कोरोना के संक्रमण के फैलने की बात सामने आ रही है। 

आइये जानते है कि वो कौन से 9 देश है जिन्होंने खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया है—

न्यूजीलैंड ने 8 जून को खुद को कोविड-19 मुक्त देश घोषित कर दिया था आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1150 के लगभग थी जिनमें 20 लोगों की मौत हुयी।

इसीक्रम में तंजानिया ने भी 8 जून को खुद को कोरोना मुक्त देश घोषित कर दिया। तंजानिया में कोविड-19 के 500 से अधिक मामले थे जिनमे 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके बाद तंजानिया ने कोई भी अकड़ा जारी नहीं किया। 

फिजी ने खुद को जून के पहले हफ्ते में ही कोरोना मुक्त होने की घोषणा की। फिजी में कुल 18 मरीज थे जिनमे एक की मौत हुयी और बाकि सभी ठीक हो गए।

वेटिकन सिटी ने 6 जून को खुद को कोरोना मुक्त बताया। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 थी जिनमे किसी की भी मौत नहीं हुयी।

मॉन्टेनीग्रो देश ने 25 मई को ही कोरोना मुक्त होने की घोषणा कर दी थी। इस देश में कोरोना के कुल 320 मामले थे जिनमे 9 लोगों की मौत हुयी। 

सेशेल्स ने 18 मई को कोरोना मुक्त देश होने की घोषणा की। इस देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11 लोग थी जिनमे से किसी की भी मौत नहीं हुई।

सेंट किट्स एंड नेविस ने भी 18 मई को खुद को कोरोना मुक्त देश घोषित किया। यहां कोरोना के कुल 15 मामले सामने आये और यहां भी किसी की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुयी।
 
तिमोर लेस्ते देश ने 15 मई को खुद को कोविड-19 से मुक्त घोषित किया। यहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 24 थी जिनमे से किसी भी मौत नही हुयी।

इन देशों की सूची में आखिरी देश है पापुआ न्यू गिनी। इस देश ने खुद को 3 मई को कोरोना मुक्त होने की घोषणा की। इस देश में कोरोना के कुल 24 मामले सामने आये जिनमे किसी की भी मौत नहीं हुई। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles