बिहार में हुयी दलित नेता की हत्या, तेजस्वी समेत 6 पर मामला दर्ज 

बिहार में हुयी दलित नेता की हत्या, तेजस्वी समेत 6 पर मामला दर्ज 

बिहार में होने वाले चुनाव में सरगर्मियां अब तेज होने के कगार पर है ऐसे में बिहार के पूर्णिया में दलित नेता की हत्या ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

बता दें कि बिहार में दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी प्रताप यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पूर्णिया के केहाट थाना इलाके में रविवार को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने दलित नेता शक्ति मलिक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।

इस मामले में तेजस्वी यादव समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

इस मामले में शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू देवी ने तेजस्वी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

खुशबू देवी ने राजनीति साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ कई नेताओं के नाम लिए है।

जानकारी के अनुसार शक्ति मलिक ने पहले ही आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के कई नेताओं पर टिकट के बदले पैसा मांगने और उनसे अपनी जान का खतरा होने के आरोप लगाए थे। 

बिहार सरकार के जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव लगातार दलितों और वंचितों की बात करते है लेकिन असलियत कुछ और ही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles