मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का प्रदर्शन 

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का प्रदर्शन 

चंदौली। रात्रि भत्ता न मिलने और अन्य मांगो के साथ डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया।

इस संबंध में जोनल सचिन पूर्व-मध्य रेलवे ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन प्रमोद कुमार ने बताया 43 हजार 600 से अधिक वेतन धारकों का रात्रि भत्ता को केंद्रीय कार्यकारिणी के द्वारा बंद कर दिया गया है जिसके विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि डीडीयू के सभी स्टेशनों के एक एक स्टेशन मास्टर इस प्रदर्शन में शामिल हुए है।

साथ ही कहा कि हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार की सेवा बरसों से करते चले आ रहे है, और आगे भी करते रहेंगे।

साथ ही कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे इस प्रदर्शन के कारण रेल सेवा में किसी प्रकार की रुकावट न आये। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava