धान क्रय केंद्रों पर हुआ औचक निरीक्षण, 03 केंद्र प्रभारियों पर गिरी गाज 

धान क्रय केंद्रों पर हुआ औचक निरीक्षण, 03 केंद्र प्रभारियों पर गिरी गाज 

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चौहान के साथ धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

दीपक अग्रवाल को विपणन शाखाओं का निरीक्षण करते हुए कई प्रकार की लापरवाही दिखी, जिसके संबंध में कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की। 

वहीं निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर 03 केंद्र प्रभारियों एवं एक जिला प्रभारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ उन्हें भविष्य में धान खरीद में कार्य न करने देने के साथ ब्लाक लिस्टेड करने के निर्देश दिए गए। 

बता दें कि अब तक कुल 22 हजार 999 किसानों के द्वारा पंजीकरण कराया गया है और अब तक 4 हजार 330 किसानों से 24534.283 मीट्रिक टन धान की खरीद हुयी है।

इस संबंध में 118 मिलों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। 

दीपक अग्रवाल ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर पड़े हुए धान का तत्काल संप्रेषण कराने के साथ किसानों के अवशेष भुगतान पर नाराजगी व्यक्त की।

इस संबंध में तत्काल भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया गया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles