जिलाधिकारी ने की पंचकोशी परिक्रमा, लिया स्थिति का जायजा 

जिलाधिकारी ने की पंचकोशी परिक्रमा, लिया स्थिति का जायजा 

वाराणसी। आज वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सपरिवार पंचकोशी की यात्रा की और यात्रा के दौरान आने वाले दिक्क्तों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने पंचकोशी यात्रा के बीच पड़ने वालें धर्मशालाओं के अवैध कब्जों को लेकर चर्चा की। 

कौशल राज शर्मा ने बताया कि सभी पड़ावों के मंदिरों के पुरोहितों से बात कर फीडबैक लिया गया है ताकि पंचकोशी यात्रा करने वालें श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य किया जाय। 

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पड़ने वाले और अवैध कब्जे वालें धर्मशालाओं को चिन्हित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने शिवपुर के पड़ने वाले चौथे धाम पांचो पांडवा मंदिर में सपरिवार जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles