डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना को फ्लू जैसा बताने पर ट्वीटर और फेसबुक ने लिया ऐक्शन 

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना को फ्लू जैसा बताने पर ट्वीटर और फेसबुक ने लिया ऐक्शन 

कोरोना महामारी से ग्रसित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से कोरोना को फ्लू जैसा बताया जिसके बाद से ही सोशल मीडिया की कंपनियों ने डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को कोरोना वायरस के बारे में गलत जानकारियों वाले पोस्ट की श्रेणी में डाल दिया। 

फेसबुक ने इस पोस्ट को हटा दिया, जबकि पोस्ट हटाए जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट को 26 हजार बार साझा किया जा चुका था। 

कंपनी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर एक गलत जानकारी को हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ऐसी जानकारी देने के मामले में उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना दुर्लभ है। 

ट्वीटर ने भी ट्रंप के ट्वीट पर एक वार्निंग लेबल लगा दिया जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 पर गलत जानकारी देकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles