यूपी में अगले छह महीने तक हड़ताल करने पर लगी रोक, एस्मा लागू 

यूपी में अगले छह महीने तक हड़ताल करने पर लगी रोक, एस्मा लागू 

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी की योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है।

अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण, 1996 की धारा 3 की उपधारा (1) के द्वारा विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए प्रदेश सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है। 

ऐसी स्थिति में अगले छह महीने तक किसी प्रकार के सरकारी विभाग, सरकार नियंत्रण वाले निगम और प्राधिकरणों आदि में हड़ताल करने पर पूरी तरह से रोक होगी।

इस आदेश के बाद 25 मई तक कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई कवायदों की शुरुवात की है और आगामी त्योहारों और शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी सिमित करने के आदेश दिए है। 

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन के बाहर शैक्षिक, खेल, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ सामूहिक गतिविधियों में एक समय में बंद स्थानों में क्षमता से 50 प्रतिशत संख्या को मौजूद रहने की इजाजत दी गयी है।  

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava