वाराणसी के इस मशहूर पहलवान का निधन, देश भर में लहराया था परचम

वाराणसी के इस मशहूर पहलवान का निधन, देश भर में लहराया था परचम

वाराणसी: देश-विदेश में अपने कुश्ती से बनारस का नाम लहराने वाले वाराणसी के मशहूर पहलवान भैयालाल का निधन हो गया।

चोलापुर क्षेत्र के बलुवा ग्राम सभा निवासी भैया लाल पहलवान पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे आपको बता दे की भैयालाल को उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से संचालित प्रतिष्ठित लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था भैयालाल ने 1960 से लेकर तक 1970 तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में बनारस का नाम रोशन किया था।

भइयालाल हिंद केसरी सहित सात बार लगातार नेशनल चैंपियन रह चुके थे वो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मंडलीय कार्यालय से रिटायर हुए थे तथा पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ भी ठीक नहीं रहता था बुधवार को के सुबह उनके अकस्मात् निधन की खबर सुनकर खेल और कुश्ती प्रेमियों के बीच गम का माहौल रहा।

बुधवार को दोपहर बाद भैयालाल जी का अंतिम संस्कार वाराणसी के मनकर्णिका घाट पे किया गया।

भैयालाल जी के दो बेटे और चार बेटिया है उनके निधन के बाद से ही लोग उनके घर पे उनके परिवारजनो को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे थे।

ये थी उनकी प्रतिष्ठित उपलब्धिया

  • 1966 से 1969 तक वाराणसी जनपद में रेसलिंग चैंपियनशिप विजेता
  • 1965 में उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप लखनऊ
  • 1966 में उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप मथुरा
  • 1967 उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप आगरा
  • 1968 में उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप मुरादाबाद
  • 1966 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप पटियाला
  • 1967 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप फ्री स्टाइल
  • 1967 में अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री विश्वंभर सिंह रेलवे से पराजित
  • 1967 में ग्रीको रोमन स्टाइल अफगानिस्तान में भाग लिया
  • 1968 में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप कांस्य पदक
  • 1969 में शमशेर सिंह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु पराजित
  • 1970 में राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप कटक में गोल्ड मेडल
  • 1970 में राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप कटक ग्रीक ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल
  • 1972 में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप वाराणसी फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल
  • 1966 फर्स्ट राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप हैदराबाद में गोल्ड मेडल
  • 1968 सेकंड नेशनल जूडो चैंपियनशिप मद्रास में गोल्ड मेडल
  • 1970 थर्ड नेशनल जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • 1972 (4) नेशनल जूडो चैंपियनशिप हैदराबाद गोल्ड मेडल
  • 1973 उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा अर्जुन पुरस्कार
  • 1973 वाराणसी कारपोरेशन ने सम्मानित किया

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.