अभिनेता सोनू सूद पर नहीं रुक रहा विवाद, शिवसेना ने बीजेपी के कहने पर काम करने का लगाया आरोप
इन दिनों हिंदी फिल्म जगत के सितारे सोनू सूद काफी चर्चा मे बने हुए है। जहां एक तरह कोरोना के संकट का दंश झेल रहे मजदूरों और कामगारों की मदद करने के लिए उन्हें पूरे देश के द्वारा सराहा जा रहा है वहीं उनके चाहने वाले लोगों ने उन्हें सम्मान से नवाजे जाने की बात भी कही है।
इन सब के बावजूद सोनू सूद फिर से चर्चा के आये है और इस बार उनका नाम राजनीति के गलियारों में गूंज रहा है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के नेता संजय राउत ने सोनू सूद को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि सोनू सूद बस एक चेहरा है। महाराष्ट्र के कुछ दल सोनू सूद का इस्तेमाल कर रहे है और बीजपी के द्वारा उन्हें सुपर हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है।
संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी सोनू सूद को सुपर हीरो के तौर पर पेश करने में सफल रही मगर महाराष्ट्र सरकार की मदद के बिना वे कुछ नहीं कर सकते थे।
शिवसेना के मुखपत्र सामना के नेता संजय राउत के बयान पर बॉलीवुड ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि अगर संजय राउत अपनी विफलताओं को सोनू सूद जैसे लोगों के काम में देख रहे है तो उनकी गलती है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।