डेढ़ हजार बच्चों के फ्री एडमिशन के साथ हुआ ड्रेस वितरण
वाराणसी। एक ओर जहां स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे है।
ऐसे में वाराणसी के मोहनसराय स्थित प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज में डेढ़ हजार बच्चों का जहां फ्री एडमिशन किया गया वहीं मुफ्त स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस के कारण लोग परेशान है और फीस माफी के लिए सरकार से लेकर स्कूल प्रबन्धकों से गुहार लगा रहे है।
वहीं वाराणसी में एक ऐसा स्कूल भी है जो बच्चों को फ्री एडमिशन के साथ मुफ्त में यूनिफार्म भी दे रहा है।
मोहनसराय स्थित प्रकाश इंटरमीडियट कॉलेज में फ्री ऐडमिशन और यूनिफार्म मिलने से बच्चों में उत्साह देखा गया।
इस संबंध में प्रधानाचार्या विमला प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में आज लगभग डेढ़ हजार बच्चों का फ्री एडमिशन किया गया और उन्हें मुफ्त यूनिफार्म का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि इसके जरिये गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी और कोरोना की मार झेल रहे अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।