जयपुर से बिहार के दानापुर के लिए चलायी गयी स्पेशल ट्रेन
चंदौली। जयपुर से दानापुर के लिए चलायी गयी स्पेशल ट्रेन आज वाराणसी होते हुए चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची।
चंदौली के डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेन जयपुर से दानापुर के लिए चलायी गयी है। इस ट्रेन कुल में1200 यात्री शामिल है।
पंकज सक्सेना ने बताया इस ट्रेन का चंदौली में शेड्यूल स्टॉप नही था मगर ट्रेन के ड्राइवर के स्टॉफ को चेंज करने के लिए इसे यह रोका गया और इंजन के साथ साथ जरूरी बोगियों को सेनेटाइज किया गया।
खाने पीने की व्यवस्था के बारे में पंकज सक्सेना ने कहा कि irctc के जरिये राज्य सरकार द्वारा ट्रेन में खाने पीने के सामानों की व्यवस्था की गई है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।