बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर को बदमाशो ने मारी दिन दहाड़े गोली

बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर को बदमाशो ने मारी दिन दहाड़े गोली

जौनपुर: बदमाशो ने रंगदारी लेने के चक्कर मे बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के मालिक को गोली मारी, मौके पर स्थानीय पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुँचे, घायल व्यापारी को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा थानाक्षेत्र के अरूवावा स्थित पाल बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर राजदेव पाल पुत्र बृजलाल पाल को काले रंग की सुपर स्पलेंडर सवार तीन बदमाशों ने मुह बांधकर दोपहर करीब 3 बजे यह कहते हुए सीने पर ताबातोड़ गोलियां बरसाने चालू कर दिए कि तुमने गगन सिंह व सोनू सिंह को क्यो नही महीना भेजवाया, जब तक कुछ समझ पाते तब तक राजदेव पाल को सीने में गोली मारकर घायल करते हुए तीनो बदमाश फरार हो गए, घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने डायल 100 पर दिया, सूचना पर स्थानीय सिकरारा थानाध्यक्ष समेत क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर मौके पर पहुंचे व घायल राजदेव पाल को सदर अस्पताल भेजवाया गया। जहाँ पर हालत खराब होने के कारण वाराणसी स्थित नोवा हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर शिवपुर रेफर कर दिया गया।

नोवा हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर के निदेशक डॉ0 रवि सिंह व प्रभारी डॉ0 चंचल सिंह व डॉ जनार्दन जी ने एक आपरेशन के बाद गोली को बाहर निकला, घायल राजदेव की हालत चिंताजनक बनी हुई है,पूछताछ में नोवा हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक निदेशक डॉ0रवि सिंह जी ने बताया कि घायल राजदेव को बदमाशों ने सीधा सीने में गोली मारी थी जो जाकर फेफड़े के पास फंस गयी थी, जिसको एक हल्के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसे सकुशल बाहर निकाल दिया है, मरीज की हालत चिंता जनक बनी हुई है जो H.I.V. का भी रोगी है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की गोली मारने का कारण प्रथम दृष्टया रंगदारी का दिख रहा है व हम दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे।

ज्ञात हो की ये कोई पहला मामला नही है। जौनपुर में खुलेआम आतंक का इससे पहले 14 फरवरी को भी शाम को जलापूर समीप प्रधान के बेटे की हत्या कर दी गयी थी, जिसकी तहकीकात अभी तक चल रही है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.