काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर टली सुनवाई 

काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर टली सुनवाई 

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज के अवकाश पर होने के चलते आज सुनवाई टल गयी है।

इस मामले में अगली तारीख पड़ी 6 अक्टूबर को पड़ी है। आज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वाद पर भी फैसला आना था। 

गौरतलब हो कि 25 फरवरी 2020 को सीनियर डिवीसीन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने प्रस्ताव को खारिज किया था।

जिसके खिलाफ अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी ने पहले ही जिला जज की अदालत में अपील की थी। 

इस मामले में 18 सितंबर को सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी दाखिल किया था। 

जिला जज की अदालत में वाद और इसी वाद के खिलाफ मंदिर पक्ष की ओर से आपत्ति दर्ज जिला जज की अदालत में कराई गई थी जिसका फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। अब अगली 6 अक्टूबर को तारीख में यह फैसला आएगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles