बनारस के किसानों ने देशव्यापी धरने का किया सर्मथन
वाराणसी। किसान विरोधी बिल को वापस लेने के लिए आज पूरे देश भर में किसान संगठनों ने भूख हड़ताल एवं धरने का ऐलान किया है।
उसीक्रम में वाराणसी के किसानों ने जिलामुख्यालय स्थित शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया।
धरना दे रहे किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के विरुद्ध है जिसको तत्काल रूप से वापस लिया जाय।
सभा में मौजूद शालिनी यादव ने बताया कि आज देशभर में समाजवादी पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन रखा गया है।
केंद्र सरकार ने ये तानाशाही कानून पारित किया है जिससे पूरी किसानी पूंजी पतियों के हाथों में जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि तीनों पारित किसान बिल को निरस्त किया जाय और किसानों को राहत दी जाय।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।