वाराणसी में दो दिन से बत्ती गुल, लोग हुए परेशान 

वाराणसी में दो दिन से बत्ती गुल, लोग हुए परेशान 

वाराणसी। बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के बाद से ही वाराणसी शहर के अधिकतर इलाकों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है।

सोमवार की सुबह 11 बजे से ही वाराणसी के दर्जनभर के इलाकों में बिजली नहीं है।  

बिजली न होने के कारण जहां एक ओर बिजली न होने से लोगों को गर्मी और पानी की समस्या से जूझना पड़ा पड़ रहा है।

पानी की किल्लत के कारण लोग बेचारे से बने हुए है। बिजली से चलने वाले व्यापर भी ठप पड़े हुए है। 

लोगों का कहना है कि सरकार और बिजली कर्मचारियों के झगड़े के बीच आम जनता परेशानी झेल रही है। आखिर इसमें जनता का क्या दोष है। 

बिजली की कटौती से परेशान व्यापारियों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उनका व्यापर पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है और ऐसे में बिजली कर्मचारी भी हड़ताल पर है।

अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो काफी समस्या हो जाएगी। 

व्यापारियों ने कहा कि कल से ही बिजली गुल है और इस समस्या पर कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles