लॉक्ड डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ हो रही कार्यवायी
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश को लॉक्ड डाउन करने का फैसला किया है और इस लॉक्ड डाउन का पालन न करने वालों से अब प्रशासन सख्ती से निपटने को तैयार दिख रही है।
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस सभी आने जाने वालों पर निगाह बनाये हुए है। लॉक्ड डाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस का डंडा चल रहा है। पुलिस लगातर बिना जरूरत के चलने वालों का चालान काट रही है। इतना ही नही पैदल चलने वालों को भी पुलिस वापस घर भेज रही है।
वाराणसी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आपातकालीन सुविधाओं के अलावा सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और पुलिस लोगों को समझाकर उनके घर भेज रही है जो लोग लॉक्ड डाउन का पालन नही कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।