स्कूलों को खोलने की गाइड लाइन जारी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी चीजों पर रोक लगा दी गयी थी। मगर जब से अनलॉक की शुरुवात हुयी है तब से जीवन पटरी पर उतरने लगा है।
पिछले आठ महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गयी है।
शिक्षा मंत्रालय के द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन जारी की है। शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश की स्थिति के अनुसार स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
मंत्रालय ने स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है। बता दें कि 30 सितंबर से अनलॉक 5 की शुरुवात हो चुकी है और अनलॉक 5 के शुरू होते ही स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू चुकी थी।
15 अक्टूबर के बाद से स्कूलों को खोला जा सकता है। मगर ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
स्कूल प्रशासन किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।
स्कूलों को खोलने के साथ ही बच्चों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाने के निर्देश दिए गए है।
स्कूलों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतेजामात करने को कहा गया है।
फ़िलहाल केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर अपनी रजामंदी दे दी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।