शहर के कूड़ाघर में मिले गोवंशो पर सफाई दे रहे अधिकारी
वाराणसी। वाराणसी के आदमपुरा थाना क्षेत्र स्थित कूड़ाघर में मिले गोवंशों का वीडियो वायरल होते ही नींद से जगा प्रशासन।
शहर के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें अकसर सामने आती रहती है।
ऐसे में शहर के मध्य वाले इलाके से इस प्रकार की तस्वीरों का आना चिंताजनक है।
फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन नींद जागा और अब अधिकारी सफाई देते नजर आ रहे हैं।
इस सम्बंध में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने जानकारी दी कि शहर में प्रतिमाह लगभग 300 सौ से अधिक गायें मृत होती है और ठंड बढ़ने के कारण ये आंकड़ा बढ़कर 400 सौ के करीब पहुंच गया है।
वहीं पशु कल्याण अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में गोवंशों के मरने का आंकड़ा बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में ठीक से खुराक न मिलने की वजह से ऐसी स्थिति आती है।
फिलहाल कूड़ाघर में इतनी संख्या में गोवंशों का मृत अवस्था मे मिलना ये दर्शाता है कि गोवंश संरक्षण के प्रयास में अभी कमी है और ये एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।