ओम प्रकाश राजभर का दावा, 2022 में बीजेपी का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा

ओम प्रकाश राजभर का दावा, 2022 में बीजेपी का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा

वाराणसी। आगामी 2022 के चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने झूठ बोलकर अपंनी सराकर बनायी है।

बीजेपी ने जनता को बर्गलाया गया, उन्हें 15 लाख खातों में देने और साल में 2 करोड़ लोगों रोजगार देने के नाम पर छला गया। 

उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से एक मिनिस्टर पर बम से हमला किया गया और बीजेपी कमल बढ़ाओ अभियान चला रहे है।

देश में महंगाई, शिक्षा और बेरोजगारी को दूर करने पर कोई ध्यान नहीं है। साथ ही करोड़ो में विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया। 

प्रदेश में अपराधियों पर हो रही कार्यवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा सरकार सिर्फ चुनाव के लिए पैसा जुटा रही है। 

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन नहीं बल्कि बीजेपी की हवा निकल रही है।

साथ ही कहा कि किसान मुद्दे पर भी कुछ मीडिया सिर्फ वो ही दिखा रहा है जो सरकार दिखाना चाह रही है और ये आंदोलन राष्ट्रव्यापी होने जा रहा है। 

प्रदेशभर में सुहेलदेव की मूर्तियों की स्थापना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले उनके नाम पर पार्टी बनायीं और बीजेपी वोटों के लिए उनका प्रचार कर रही है।

साथ ही कहा कि  भले ही काम बीजेपी कर रही है मगर ये उपलब्धि हमारी है।

चितौड़ा झील में सुहेलदेव में मूर्ति स्थापना को लेकर उन्होंने कहा कि चितौड़ा झील के सुंदरीकरण के लिए 2017 में पैसा पास हुआ और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अब उस पर काम करने जा रही है ताकि राजभर का 18 % वोट हासिल किया जा सके। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles