लेकर नाम किसानों का, काम किया उद्योगपतियों का : ओम प्रकाश राजभर 

लेकर नाम किसानों का, काम किया उद्योगपतियों का : ओम प्रकाश राजभर 

वाराणसी। कृषि बिल पर फिलहाल रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकार को दिए गए निर्देशों पर सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सही ठहराया है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘लेकर नाम किसानों का, काम किया उद्योगपतियों का’ का काम किया है। 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस सरकार में सभी चीजों के दाम में वृद्धि हुयी है।

2014 के पहले 50 किलों यूरिया खाद की कीमत 200 रूपये हुआ करती थी मगर जब बीजेपी की सरकार बनी तो 45 किलों यूरिया खाद का कीमत 300 रूपये कर दी गयी। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार किसानों का शोषण करके अडानी और अम्बानी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम किसानों की जमीन का नुकसान नहीं होने देंगे मगर सरकार पहले ये तो बताये कि किसानों की जमीन जा ही कहां रही है। 

कोरोना वैक्सीन को लेकर ओम प्रकाश ने कहा कि हम उन डॉक्टरों को धन्यवाद देते है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन बनायी और देशवासी होने के नाते हम भी वैक्सीन लगवाएंगे।

ओवैसी से गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी बताते हुए कहा कि जब कश्मीर में बीजेपी महबूबा मुफ़्ती के साथ गठबंधन करते है तो उस समय उसे सही ठहराया गया और तब वो बी टीम नहीं थी मगर अगर ओवैसी हमारे साथ मिलकर स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं, मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर बात करें तो बीजेपी इसे बी टीम का नाम दे रही है।

क्योंकि बीजेपी ने हमेशा हिन्दू मुस्लिम के नाम पर राजनीति की है और हमारे साथ ओवैसी मोर्चे में शामिल है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी जी महात्मा है और इनके शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार में बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है। 

ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मनरेगा के तहत मजदूरों से गड्ढा खोदवाने का काम किया जा रहा है उसे सरकार रोजगार बता रही है।

ये सरकार सिर्फ नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक को चिन्हित कर कार्यवाई हो रही है।

उन्होंने आरोप यूपी सरकार पर लगाते हुए कहा कि उन अपराधियों पर कार्यवाई नहीं होती जो ऊंची जाति के है। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles