बड़ी खबर : यूपी में मास्क न लगाने पर लगेगा अब इतना जुर्माना 

बड़ी खबर : यूपी में मास्क न लगाने पर लगेगा अब इतना जुर्माना 

देश के साथ साथ यूपी में जिस प्रकार से कोविड-19 के मरीज बढ़ते जा रहे है उसको देखते हुए सूबे के योगी सरकार ने नियमों को सख्त कर दिया है। 

सड़कों पर बिना मास्क के निकलने वालों पर पहले 100 रूपये जुर्माना तय किया गया था। जुर्माना तय होने के बाद भी कई लोग लापरवाही बरत रहें है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतनें वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए है। 

यूपी में अब मास्क न लगाने वालों पर लगने वाली जुर्माने की राशि को बढ़ा दिया गया है। पहले मास्क न लगाने पर 100 रूपये हुआ करता था जिसे बढ़ाकर 500 रूपये कर दिया गया है। 

योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर अनावश्यक आवागमन को रोकने और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जितनी बार बिना मास्क के मिलता है उससे हर बार 500 रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा। 

आपको बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए, रुमाल या मुंह ढके निकलने पर जुर्माने का प्रावधान है इसलिए जब भी घर से निकले मास्क अवश्य लगाए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava